
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नुआखाई पर कल अवकाश की घोषणा की है. दरअसल शासन ने ऐच्छिक अवकाश की सूची के सरल कमांक – 34 में दिनांक 22 सितंबर, 2023 दिन शुक्रवार को “नवाखाई” के लिए ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था।
अब आंशिक संशोधन करते हुए “नवाखाई” हेतु दिनांक 22 सितंबर, 2023 दिन शुक्रवार के स्थान पर 20 सितंबर, 2023 दिन बुधवार को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया है।
देखें आदेश की कॉपी :-
