बीजेपी को एक और झटका,कद्दावर नेता दीपक जोशी कांग्रेस में होंगे शामिल…राजनीति गलियारों में चर्चायें हुई तेज
भोपाल/मध्यप्रदेश।में राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीजेपी बीजेपी के दीपक जोशी ने बंसल न्यूज पर खास बातचीत में बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि वे 6 मई को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कार्यालय मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वे पिताजी की तस्वीर लगाएंगे। हालांकि राजनीति में कुछ कहा नहीं सकता।
शासकीय आवास किया खाली…
बीजेपी के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दीपक जोशी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि भोपाल में सरकारी आवास खाली कर दिया है। यहां से अपने पिता की तस्वीर लेकर कांग्रेस कार्यालय में लगाउंगा। उन्होंने कहा है कि वे 6 मई को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। आपको बता दें पहले भी दीपक जोशी ने कहा था कि वे विकल्प खोज रहे हैं।
क्यों लगाए जा रहे हैं कयास?एसमबेली इलेक्शन 2023
फरवरी में दीपक जोशी की नाराजगी खुलकर सामने आई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलेआम लिखा था कि छल कपट और पाप का फल धरती पर भुगतना पड़ता है। याद रखना समय किसी को माफ नहीं करता है। इसके अलावा भी रह-रहकर समय-समय पर उनके विरोध के सुर सामने आते रहे हैं।