देश

एक और दुखद खबर,सलमान खान का डबल का रोल निभाने वाले सागर पांडे का निधन

मुंबई।फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर आई है। सलमान खान का डबल का रोल निभाने वाले सागर पांडे का 30 सितंबर को निधन हो गया। वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हो गया। फिल्म बॉडीगार्ड में वह सलमान के डुप्लिकेट के रोल में थे। सागर को सागर सलमान पांडे के नाम से भी जाना जाता था। बीते अगस्त में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी जिम करते वक्त हार्ट अटैक पड़ा था।

एम्स में इलाज के दौरान उन्हें दोबारा कार्डिएक अरेस्ट पड़ा और उनकी मौत हो गई। बीते दो साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी सदमे भरे रहे हैं। एक के बाद एक अचानक हो रही मौत की खबरों से हर कोई दहशत में है। दीपेश भान, राजू श्रीवास्तव के बाद कलाकार सागर पांडे का भी अचानक निधन हो गया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक,

शाहरुख खान के डुप्लिकेट प्रशांत वाल्डे ने उनकी मौत की पुष्टि की। प्रशांत ने बताया, सागर जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत असप्ताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। प्रशांत ने कहा, मैं बहुत सदमे में हूं।

उनकी उम्र करीब 40 से 50 के बीच रही होगी। सागर ने कुछ कुछ होता है में भी सलमान खान के बॉडी डबल का रोल किया था। इसके बाद उन्होंने बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट, दबंग, दबंग 2, दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी सलमान के बॉडी डबल का रोल निभाया था।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page