छत्तीसगढ़रायपुर

Cg News : छग का 25 वां बजट पेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ का 25 वां और साय सरकार का दूसरा बजट सोमवार 3 मार्च को विधानसभा में पेश रहे हैं,ओपी चौधरी इस बार ‘GATI’ थीम पर बजट पेश कर रहे हैं। गति मतलब G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A अर्थ एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T का अर्थ टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। देखिए बजट की मुख्य घोषणाएं…

नए नर्सिंग कॉलेज शुरू करने मंजूरी नर्सिंग कॉलेज के लिए 34 करोड़ का प्रावधानफिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे
इसके लिए 6 करोड़ का प्रावधान
राम लला दर्शन योजना 36 करोड़ ₹ का प्रावधान
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 1420 करोड़ पिछले साल से दुगुना का प्रावधान चैंबर कार्यालय के लिए नवा रायपुर में जमीन दी जाएगी

नवा रायपुर में फार्मास्युटिकल पार्क के लिए 195 करोड़
सेंट्रल कमांड सेंटर के लिए 3 करोड़ का प्रावधान
आबकारी विभाग की निगरानी के लिए PM आवास ग्रामीण 8500 करोड़ का प्रावधान Y शेप के पुल के लिए 21 करोड़ का बजट
राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ वित्तीय प्रावधन

तीर्थ यात्रा के लिए 15 करोड़ का प्रावधान
डोंगरगढ़ में परिक्रम पथ के लिए 59 करोड़ मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना होगी शुरू,100 करोड़ का प्रावधान PWD 9500 करोड़ का प्रावधान पिछले बजट से 20 प्रतिशत अधिक 2 हजार करोड़ की नई सड़कों का प्रावधान
ओपीआरएमएस के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
राज्य की नदियों को जोड़ने के लिए सर्वे का भी प्रावधान है।

राजधानी को स्टेट कैपिटल रिजन बनाया जाएगा जिसका कार्यालय निर्माण के साथ सर्वे के लिए 5 करोड़ का प्रावधान मेट्रो और मिनी मेट्रो को ध्यान में रखते हुए रायपुर से दुर्ग सर्वे के लिए प्रावधान रखा गया है फूड पार्कों की स्थापना के लिए 17 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया।

नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए 23 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया उद्योग विभाग के बजट को पिछले साल से दोगुना किया गया
1420 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया
नवाचारों को प्रोत्साहित करने 5 करोड़ का प्रावधान
न्यायालयों के कंप्यूटरीकरण के लिए 37 करोड़ की राशि का प्रावधान राजधानी के विकास के लिए NCR की तर्ज पर SCR का गठन (स्टेट कैपिटल रीजन) पांच करोड़ का प्रावधान किया गया जलजीवन मिशन के लिए 4500 करोड़ का प्रावधान
पंडरी से मोवा फ्लाई ओवर निर्माण का होगा निर्माण
14 नगर निगमों में विकास के लिए विशेष योजना मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना प्रारंभ की जाएगी 500 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया
रायपुर में केनाल रोड का विस्तार होगा एक्सप्रेस वे के दूसरे भाग का निर्माण किया जाएगा
मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना की शुरुआत की जाएगी
सुगम ऐप से रजिस्ट्री को रोकने का प्रयास सीएम सुशासन फेलोशिप योजना लागू की जाएगी इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा
ई ऑफिस प्रणाली,डिजीटल गवर्नेंस के लिए 10 करोड़ का प्रावधान सीएम सुशासन फेलोशिप शुरू करने का निर्णय
इसके लिए बजट में 10 करोड़ का प्रावधान

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page