शहर

विशेष अभियान के तहत पुलिस के द्वारा अब तक फरार 12 वारंटियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

रायगढ़। एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर फरार आरोपियों तथा वारंटियों पर अभियान चलाकर धरपकड़ की कार्रवाई किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज जिले के विभिन्न थानों में 12 गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की गई है जिसमें सिटी कोतवाली, चक्रधरनगर और भूपदेवपुर ने 3-3, पुसौर ने 02 और थाना जूटमिल ने 01 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

समंस-वारंट के विशेष अभियान के तहत कल भूपदेवपुर द्वारा दिनांक 12.02.2023 को 40 समंस तथा 41 जमानतीय वारंट की तामिल किया गया और आज दिनांक 13.02.2023 को जेएमएसी खरसिया न्यायालय से आबकारी एक्ट के मामलों में जारी गिरफ्तारी वारंटी- (01) दयानिधी सारथी पिता बन्धु सारथी उम्र 33 वर्ष साकिन पण्डरीपानी थाना भूपदेवपुर, (02) रुपलाल यादव पिता दशरथ यादव उम्र 26 वर्ष साकिन डोंगीतराई थाना भूपदेवपुर (03) बुदराम माझी पिता सुकदेव मांझी उम्र 29 वर्ष साकिन नहरपाली थाना भूपदेवपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। शेष अन्य थानों से पेश न्यायालय पेश किये गये वारंटियों के नाम – (1) जितेंद्र शर्मा पिता जय लाल शर्मा 27 साल निवासी नवापारा पुसौर (2) जय लाल शर्मा पिता मनोरथ शर्मा 54 वर्ष नवापारा थाना पुसौर (3) रोशनी यादव पिता अक्षय यादव उम्र 20 साल निवासी कुकुर्दा रायगढ़ (4) समारी यादव पति अक्षय यादव उम्र 60 साल निवासी कुकुर्दा रायगढ़ (5) अनिल दुबे पिता स्वर्गीय श्रीराम लखन दुबे उम्र 48 साल निवासी दामोदरा तिलंगापुर हाल मुकाम टीवी टावर चक्रधर नगर रायगढ़ (6) अजय सारथी पिता रमेश सारथी उम्र 22 साल निवासी सराय बदर थाना जूटमिल रायगढ़ (7) रवि साहू पिता राम रतन साहू उम्र 45 साल निवासी मधुबनपारा रायगढ़ (8) बंटी कंध पिता गंगाराम कंध उम्र 30 साल निवासी बापुनगर मनकेश्वर मंदिर के पास थाना कोतवाली रायगढ़ (9) गणेश उरांव पिता विदेशी उरांव उम्र 19 साल निवासी रामभांठा कोतवाली।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page