सहायक शिक्षक ने किया रेप, महिला की रिपोर्ट पर गिरफ्तार
बालोद। महिला से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने एक सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपी को बालोद पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालोद थाना में पीड़िता ने आरोपी उमेश कुमार साहू के खिलाफ 5 नवंबर 22 से 3 जनवरी 23 के बीच कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया. इसके अलावा आरोपी पर अपनी पत्नी और मां के साथ मिलकर हाथ-मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
महिला की रिपोर्ट पर बालोद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323,376(2) (ढ) 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है.