इस क्षेत्र से सर्पदंश के बहुत से मामले समय समय पर सामने आते हैं,इस बार जो मामला सामने आया है वह वाकई चौंकाने वाला है

जशपुर।एक ऐसा मामला सामने आया है जो वाकई चौंकाने वाला है,इस बार एक बच्चे को नाग सांप ने काट लिया जिसके बाद गुस्से में आकर उस बच्चे ने भी सांप को काट लिया।बालक ने इस कदर सांप को काटा कि सांप की मौत हो गई।इसके बाद बच्चे ने जब घरवालों को सर्पदंश की बात बताई तो फिर परिजनों ने उसका इलाज कराया और वह स्वस्थ हो गया।
मामला जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड का है जहाँ पंडरापाठ में रहने वाला पहाड़ी कोरवा बालक घर से कुछ दूर अपनी दीदी के यहां गया हुआ था।खेलने के दौरान नाग सांप ने उसके हाथ को काट लिया जिसके बाद बालक दीपक राम ने भी गुस्से में आकर सांप को पकड़कर उसे अपने दांतों से काट लिया।इस दौरान सांप ने दीपक के हाथों को बुरी तरह जकड़ लिया था।
इसकी खबर बालक की दीदी को हुई तो उन्होंने तत्काल बालक का ईलाज कराया और अब बालक पूर्णतः स्वस्थ है।जशपुर जिले में यह अंधविश्वास भी है कि यदि आपको सांप काट ले तो आप सांप को काट लें तो विष का प्रभाव नहीं होगा।यहां इस मामले में सर्पदंश के बाद बालक को इस कदर गुस्सा आया कि उसने सांप को काट लिया।