छत्तीसगढ़

जेसीबी से महिला वन कर्मचारी को कुचलने की कोशिश, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

अंबिकापुर। शहर से लगे हर्रा टिकरा में वन विभाग की भूमि में खुदाई की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची महिला वन कर्मी उस समय सकते में आ गई जब बेखौफ जेसीबी चालक ने उसे कुचलने का प्रयास किया। डीएफओ पंकज कमल ने इस मामले की पुष्टि की है। साथ ही गांधीनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। वहीं जेसीबी को भी जब्त कर लिया गया है।

वन भूमि पर अतिक्रमण और नदी से रेत के अवैध परिवहन कार्य में जुड़े लोगों की दबंगई खुलकर सामने आ रही हैं। एक दिन पहले ही ग्राम सुखरी में वनरक्षक पर दबंग रेत तस्कर ने टांगी से हमला करने का प्रयास किया था। ऐसी घटना से मैदानी स्तर के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page