पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू 20 अक्टूबर को लेंगे जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक
रायगढ़।छ.ग.राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग रायपुर के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू (केबिनेट मंत्री दर्जा)की अध्यक्षता, उपाध्यक्ष श्री आर.एन.वर्मा (राज्यमंत्री दर्जा) एवं सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी की उपस्थिति में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक 20 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत की गयी है। पूर्व में यह बैठक 12 अक्टूबर को नियत की गयी थी। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए उक्त बैठक अब 20 अक्टूबर 2022 को नियत की गयी है। बैठक में शासन के समस्त विभागों द्वारा अन्य पिछड़े वर्गो के हितार्थ संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं अन्य पिछड़े वर्ग के क्रीमिलेयर निर्धारण के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राज.) तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार से विशेष चर्चा की जाएगी।