छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

छ.ग के चार आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आईजी समकक्ष पद के लिए इंपैनल किया है..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चार आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आईजी और उसके समकक्ष पद के लिए इंपैनल किया है. चारों आईपीएस 2004 बैच के हैं।

केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी देशभर के 41 आईपीएस अधिकारियों को इंपैनलमेंट किया है. इनमें छत्तीसगढ़ से अजय यादव, संजीव शुक्ला, नेहा चंपावत और अभिषेक पाठक शामिल हैं. इनमें अजय यादव आईजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

वहीं संजीव शुक्ला पीएचक्यू में आईजी सीआईडी होने के साथ चिटफंड अपराध की जांच और हितग्राहियों को रुपए लौटाने वाली सरकार के अभियान के नोडल अधिकारी हैं. नेहा गृह विभाग की पहली महिला स्पेशल सेक्रेटरी हैं, और अभिषेक पाठक वर्तमान में सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं।

देखें लिस्ट की कॉपी –

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page