देश

सावधान रहे ,LED टीवी फटा, 2 की मौत दो घायल

इलाके में मचा हड़कंप

गाजियाबाद। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीला मोड़ क्षेत्र के हर्ष विहार इलाके में एक एलईडी टीवी में विस्फोट हो गया था। यह घटना 4 अक्टूबर के दोपहर की है। बता दें कि एलईडी धमाके के चलते परिवार के एक 16 साल के लड़के की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिवार के 2 अन्य लोगों को जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अभी-अभी खबर आ रही है कि एलईडी धमाके में घायल जिस युवक का इलाज चल रहा था उसकी हॉस्पिटल में उसकी भी मौत हो गई।

युवक की मां की अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना था कि धमाका इतना तेज हुआ था कि एलईडी के सामने की दीवार बुरी तरह से ढह गई थी। ऑटो चालक निरंजन परिवार समेत हर्ष विहार कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार दोपहर निरंजन की पत्नी ओमवती, बेटा ओमेंद्र तथा ओमेंद्र का दोस्त करण मकान के सेकंड फ्लोर पर बने कमरे में एलईडी टीवी पर कार्यक्रम देख रहे थे। निरंजन की बहू मोनिका के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे अचानक एलईडी में जोरदार धमाका हो गया। हादसे में तीनों बुरी तरह घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर आए और निरंजन के घर की तरफ भागे तो खिड़कियों से धुआं निकल रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए घर के अंदर प्रवेश किया। पूरा कमरा धुएं से भरा हुआ था और जलने की बदबू आ रही थी। स्थानीय लोग घायलों को तुरंत अस्पताल लेकर भागे। इस बीच, पुलिस को सूचना दी गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 16 वर्षीय ओमेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि ओमवती और करण का इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page