शहर

विधायक लालजीत सिंह राठिया के घर के आंगन के कुएं में गिरा भालू, हुई मौत..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज में एक भालू की कुंए में गिरने से मौत हो गई। इसपर वन विभाग की टीम कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

इस घटना की मिली जानकारी के अनुसार छाल रेंज में बीती रात एक भालू पके अमरूद के लालच में कुएं में गिर गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। यह घटना धरमजयगढ क्षेत्रिय विधायक लालजीत सिंह राठिया के घर के आंगन की है। जहां कुआं काफी गहरा था और उसमें पानी भी भरा हुआ था।

देखें वीडियो :-

देर रात यह हादसा हुआ। इस वजह से घटना का पता सुबह चल सका, जिसके बाद तुरंत कुएं में गिरे भालू की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लेटलतीफी और लापरवाही के कारण कुंए में गिरे भालू को कई घंटों की मशक्कत के बाद जीवित तो बाहर निकाल लिया गया परंतु उपचार में देरी होनें की वजह से उसकी मौत हो जाने की जानकारी सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page