शासन को चूना लगाने वाले बीईओ वेंकटरमन प्रताप सिंह पाटले
निलंबित
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा बीईओ को स्कूल शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है।
दरअसल, बीईओ वेंकटरमन प्रताप सिंह पाटले के खिलाफ सरकारी पैसे को अनधिकृत रूप से निकालने का आरोप है। बता दें कि बीईओ ने बीमारी के कारण महीनों तक स्कूल नहीं आने वाले तीन शिक्षकों के वेतन निकाल कर उन्हें भुगतान भी कर दिया।
इनमें से एक शिक्षक का लगभग तेरह माह का वेतन आहरित किया गया है तो एक शिक्षक का 93 दिनों का वहीं एक अन्य शिक्षक का पांच माह का वेतन निकालकर गड़बड़ी की गई है। जांच के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने बीईओ वेंकटरमन प्रताप सिंह पाटले को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। सस्पेंड के बाद जेडी कार्यालय बिलासपुर अटैच किया है।