जांजगीर। अकलतरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी निवासी नवोदय विद्यालय चिस्दा जिला जांजगीर के 12वीं के छात्र भगत राम कश्यप ने राष्ट्रीय बैडमिंटन समागम 2023 कटक उड़ीसा मैं चल रहे बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह किरारी निवासी अशोक कश्यप के पुत्र हैं जिन्होंने नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं से अध्यनरत है भगत राम कश्यप बचपन से ही बैडमिंटन खेल में रुचि रखते हैं छत्तीसगढ़ स्तरीय नवोदय विद्यालय में खेलने के बाद जोनस्तरीय बुडहानपुर मध्य प्रदेश में खेलने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर उड़ीसा कटक में खेलने का मौका मिला ।
जिसमें राष्ट्रीय बैडमिंटन कटक में सिंगल व डबल दोनों में अच्छे खेलते हुए प्रथम स्थान को प्राप्त किया भगत राम कश्यप ने राष्ट्रीय स्तर बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने से नवोदय विद्यालयों गांव एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। इसे गांव विद्यालय व मित्रो में हर्ष व्याप्त है।
अमरीश सिंह राठौर (छत्तीसगढ़)