भूपेश बघेल ने दी कई सौगात भंवरपुर को बनाया जाएगा नगर पंचायत और उप तहसील, अगले साल 400 और स्वामी आत्मानंद स्कूल

महासमुंद: ग्राम भंवरपुर विधानसभा सरायपाली में आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कई घोषणाएं की गई है. रेखा लहरे ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्मी कंपोस्ट से समूह को एक लाख पांच हजार रुपए की आमदनी हुई है। रेखा ने मुख्यमंत्री के समक्ष मशरूम शेड एवं मुर्गी शेड और गोठांन में तार घेरे का कार्य करवाने की मांग रखी, इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत भंवरपुर को नगर पंचायत बनाया जायेगा। भंवरपुर को उप तहसील बनाया जायेगा। भंवरपुर में किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की प्रक्रिया चलवाई जायेगी। पुलिस चौकी भंवरपुर का थाने में उन्नयन किया जायेगा। भंवरपुर में कॉलेज की स्थापना की जायेगी। भंवरपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम विद्यालय खोला जायेगा। भंवरपुर में ओपन जिम खोला जायेगा। भंवरपुर से सरायपाली तक सड़क निर्माण को तेज गति से पूरा किया जायेगा।