भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा , आग लगने से 4 मजदूर बुरी तरह से झुलसे…दो की हालत नाजुक
भिलाई।इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां एसएमएस-2 के क्लस्टर में पैनल कार्य के दौरान भीषण आग लग गई, जिसमें चार लोग बुरी तरह से झुलस गए जिसके बाद गंभीर रूप से घायल लोगों का भिलाई स्थित सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज अभी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, 2 श्रमिक की हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है, गौरतलब है कि घटना में झुलसे चारों ठेका श्रमिक मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के हैं। जो कैपिटल रिपेयरिंग के कार्य के दौरान पैनल वेल्डिंग करते समय निकली चिंगारी से विस्फोट के साथ भीषण आग का रूप लेने से बड़ा हादसा हुआ। जिसमे चार लोग बुरी तरह झुलस गए। झुलसे ठेका श्रमिकों में अमित सिंह, राजू तांडी, रमेश मौर्या और रमेश पवार को गंभीर हालत में सेक्टर-9 हास्पिटल की बर्न यूनिट में इलाज जारी है।