स्कूल के लैब में बड़ा हादसा: एसिड
की बोतल गिरने से दो छात्राएं गमम्भीर रूप से झुलसी एक बिलासपुर रेफर एक का इलाज अस्पताल में जारी
सक्ती। छत्तीसगढ़ के नवगठित सक्ती जिले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल,स्कूल के लैब में बड़ा हादसा हो गया।क्लास रूम की आलमारी में रखे एसिड की बोतल छात्राओं के ऊपर गिर गया।इससे दो छात्राएं झुलस गईं। छात्राओं को डभरा अस्पताल लेकर गए। जहां से दोनों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घटना हायर सेकेंडरी स्कूल कांसा की है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सभी कक्षाएं संचालित हो रही थी। तभी शाम 3 बजे कक्षा 12वीं आर्ट में पढ़ने वाली आंचल बंजारे व किरण यादव को कक्षा की आलमारी साफ करने कहा गया।
दोनों छात्राएं अलमारी खोलने की कोशिश कर रही थीं, मगर अलमारी का दरवाजा जंग लगने के कारण जाम था झटके से अलमारी खोलने पर अलमारी में रखा एसिड की बोतल नीचे गिर गई और छात्रा के चेहरे में छिटक गया। इस हादसे में दोनों छात्राएं गंभीर रूप से झुलस गई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई और परिजनों ने दोनों छात्रा को उपचार के लिए डभरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,जहां प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। एसिड सें दोनों छात्राओं के झुलसने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने के लिए किसी को सूचना नहीं दी और न ही
छात्राओं के उपचार की पहल की।
मीडिया में जानकारी आने के बाद उच्च अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया और कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी लेने के निर्देश दिए। घटना मे घायल छात्राओं के उपचार के लिए भी निर्देशित किया है। इस मामले में सक्ती डीईओ बीएल खरे ने बताया कि छात्राएं पढ़ाई कर रही थी और क्लास रूम में बंद आलमारी को खोलकर देखा तो एसिड छात्राओं के ऊपर गिर गया। छात्राओं को डभरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक छात्रा आंचल बंजारे को बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं दूसरी छात्रा किरण यादव का इलाज डभरा के अस्पताल में चल रहा है।