छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायगढ़
Big News Raigarh : शहर की पुरानी हटरी के घर में दो लोगों की निर्मम हत्या…

रायगढ़। ठीक सिटीकोतवाली के सामने पुरानी हटरी क्षेत्र में दोहरे हत्या काण्ड से शहर में सनसनी, आपको बता दे के एक मकान में दो लोगों की निर्मम हत्या हुई है, जानकारी के अनुसार दोनों मृतक भाई बहन की लाश (मृतक : सीताराम जायसवाल,अन्नपूर्णा जायसवाल ) पहचान किया गया है।
इस मामले में बताए जा रहे , सुबह से घर में कोई हलचल नहीं होने पर दरवाजा खोल हाल जानने गए परिजन…तो दृश्य देख रह गए स्तम्भ..
दोनों मृतक का शव आंगन में मिला,सिर पर दिख रहा किसी धारदार हथियार के वार के निशान,पुलिस व AFSL के अधिकारी मौके पर,,मामले को गमम्भीरता से लेकर पुलिस इस पर जांच कर रही है।