छत्तीसगढ़
बडी खबर: 2006 बैच के 55 आईएस अफसर केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी इम्पैनल हुए,छत्तीसगढ़ से इन अफसरों को भी किया गया इम्पैनल..
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अफसरों का कद सेंट्रल लेवल में लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ समय से कई अफसरों को केंद्र में इम्पैनल किया जा रहा है जो की लगातार जारी है। नए आदेश के मुताबिक 2006 बैच के 55 अफसरों को केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी या उसके समकक्ष इम्पैनल किया गया है। इस आदेश में तीन नाम छत्तीसगढ़ के IAS अफसरों को भी है। छत्तीसगढ़ से अंकित आनंद, एस भारतीदासन और एलेक्स पॉल मेनन इन तीन नामों को ज्वाइंट सेक्रेटरी इम्पैनल किया गया है।
