बड़ी खबर: अज्ञात संक्रमण रोग से 61 आदिवासियों की मौत,कई लोगों की जान अब भी खतरे की रडार में, दहशत में ग्रामीण, मामले को लेकर राजनीति शुरू…

रायपुर। सुकमा जिले के रेगड़गट्टा गांव में 61 आदिवासियों की मौत से सन्नाटा छा गया है. वहीं गांव के दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं. बीमार ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय कोंटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालात का जायजा लेने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम गांव पहुचीं, हालांकि बीमारी का पता अब तक नही चल पाया हैं.स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बीमार 2 लोग ठीक हो चुके हैं. इस गांव में बीमारी से मौत के ग्रामीणों के दावे की भी जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस बीमारी की वजह से ग्रामीण की मौत हुई है. तबीयत असहज महसूस होने पर ग्रामीणों को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है.विभाग ने गांव के हैंडपंपों की जांच करवाई. 2 हैंडपंप में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा पाई गई. ऐसे हैंडपंप को सील कर दिया गया है.ग्रामीणों की मौत पर सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी के 2 पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ रेगड़गट्टा गांव के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें कोंटा में ही रोक लिया.
पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने आरोप लगाया कि आदिवासियों की मौतें सरकार के लिए सिर्फ आंकड़े हैं. हम लोग वहां जाना चाहते थे और वहां के हालात को देखना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने जाने की अनुमति नहीं दी. फिर भी हमारा स्थानीय प्रतिनिधि मंडल जरूर जाएगा।
ENGLISH – READ
Big news : 61 tribals died due to unknown infection, many lives still in danger radar, villagers in panic, politics started regarding the matter
Raipur:- There has been silence in Regadgatta village of Sukma district after the death of 61 tribals. At the same time, more than two dozen people of the village are ill. The sick villagers have been admitted to the district headquarters Konta hospital for treatment. The Health Department team reached the village to take stock of the situation, although the disease has not been detected yet. The Health Department says that 2 sick people have been cured. The villagers’ claim of death due to the disease in this village is also being investigated. It is being ascertained that due to which disease the villager has died. Villagers have been advised to contact the doctor immediately if they feel unwell. The department got the handpumps of the village checked. High amount of fluoride was found in 2 hand pumps. Such hand pumps have been sealed. Politics has also intensified on the death of the villagers. Two former BJP ministers left for Reggatta village with their supporters, but the police stopped them in Konta itself.
Former minister Kedar Kashyap alleged that the deaths of tribals are just figures for the government. We wanted to go there and see the situation there, but the police administration did not allow us to go. Still, our local delegation will definitely go.