Big News : शिक्षक के द्वारा सेवानिवृत्त लेखापाल से 11,00,000/- रू की ठगी का मामला आया प्रकाश में…
रायगढ़।शासकीय सेवा निवृत्त व्यक्ति मनोहर लाल नंदे आ. सोमनाथ नंदे उम्र 66 वर्ष निवासी छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ को शासन से सेवानिवृत्त पश्चात मिली हुई धन राशि 11,00,000/- रू को (उ. मा. वि. पतरापाली) शासकीय शिक्षक नितिन कुमार मिश्रा आ. बैकुण्ठ मिश्रा एवं निशांत कुमार मिश्रा आ. बैकुण्ठ मिश्रा एवं शौभाग्य लता मिश्रा पति निशांत कुमार मिश्रा सभी निवासी छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के बाण्ड पेपर के नाम पर ठगी की गयी है, जिसमें निशांत कुमार मिश्रा की दिनांक 06.06.2023 को मृत्यु हो गयी है, इन लोगो के द्वारा एक अन्य शासकीय सेवक प्रमोद कुमार वर्मा के साथ भी राशि 2,00,000/- रू की ठगी की गयी है एवं प्रदीप कुमार मोदी एवं विकास कुमार वर्मा से भी 1,70,000/- रू की ठगी की गयी है,उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा मनोहर लाल नन्दे की सेवानिवृत्ति पश्चात् ग्रेजविटी एवं प्रोविडेंट फण्ड एवं अन्य धन राशि शासन से प्राप्त हुयी थी उसे भारतीय रिजर्व बैंक की योजना Regular Payout Bond 2019 पाँच वर्ष के लिये जमा करने पर प्रतिवर्ष 12 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज प्रदाय किया जायेगा और जिसका बाण्ड पेपर आपको प्रदान कर दिया जायेगा, इन लोगो की बातो का विश्वास करके मनोहर लाल नन्दे के द्वारा कई अवसरो में कुल 11,00,000/- रूपये दिया गया बाद में मनोहर लाल नन्दे को इन लोगो के द्वारा दिये गये बाण्ड पेपर पर संदेह होने से भारतीय स्टेट बैंक शाखा कृषि रायगढ़ से बाण्ड पेपर को दिखाने पर जानकारी हुई कि बाण्ड पेपर फर्जी एवं कुटरचित है, तब मनोहर लाल नन्दे को एहसास हुआ कि उन्हे ठग लिया गया है उक्त आशय की
सूचना मनोहर लाल नन्दे के द्वारा थाना चक्रधर नगर रायगढ़ में दिनांक 05.02.2024 को दी गयी है,किन्तु पुलिस के द्वारा आज पर्यन्त तक शासकीय शिक्षक नितिन कुमार मिश्रा एवं श्रीमती शौभाग्य लता मिश्रा के विरूध्द प्राथमिकी दर्ज नही की गयी है और सेवानिवृत्त वृध्द वरिष्ठ नागरिक बार-बार थाने का चक्कर लगाते हुये थक चुका है और ठगी करने वाले खुले आम निर्भय होकर घूम रहे है,इन लोगो के द्वारा अन्य से भी ठगी की गयी है, एक अन्य पीडित व्यक्ति जो इनके ठगी का शिकार हुआ है प्रमोद कुमार वर्मा व्यख्याता घरघोड़ा के द्वारा भी इन लोगो के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में दिनांक 13.05. 2024 को ठगी होने की सूचना दी गयी है इसी प्रकार निशांत मिश्रा के विरूध्द प्रदीप कुमार मोदी एवं विकास कुमार वर्मा के द्वारा भी 1,70,000/- रू ठगी किये जाने की सूचना थाना सिटी कोतवाली में दिनांक 18.03.2024 को दी गयी है।
इन लोगो के द्वारा मनोहर लाल नन्दे के अलावा अन्य प्रमोद कुमार भी अपना शिकार बनाया गया है इसी कड़ी में प्रमोद कुमार वर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घरघोड़ा से भी 2,00,000/- रू की ठगी की गयी है जिसकी सूचना प्रमोद कुमार वर्मा के द्वारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में की गयी है किन्तु रायगढ़ के पुलिस के द्वारा इन लोगो के विरूध्द अभी तक कोई प्रभावशाली कदम नही उठाया गया है, पीड़ित लोग परेशान होकर हताश हो गये है अब उन्हे लगने लगा है कि उनका पैसा उन्हे नही मिलेगा और ठगने वाले दण्डित भी नही होंगे जबकि शासन एवं समाज के लोगो के द्वारा वरिष्ठ नागरिको के विरूध्द हुये अपराध को निंदनीय दृष्टि से देखते हुये त्वरित कार्यवाही की आशा रखते है ऐसी परिस्थितियों में ठगी करने वालो के हौसले बुलंद हो जायेंगे और कौन जाने कि अगला सेवानिवृत्त व्यक्ति इनका शिकार बन जावे,यह कहावत चरितार्थ होते नजर आ रही है कि –
“ठग लोग बहुत घुम रहे है दुनिया में, चेहरे पर चेहरा लगाकर…
बेवकुफ बनाते फिर रहे है दुनियाभर में आज कल ठगबाज ,पीडित व्यक्ति लगा रहे चक्कर थानो के और ठग आराम कर रहे है महलो में…
पूर्व में पीड़ित के द्वारा थाने में की गई शिकायत की प्रति :-
फर्जी बांड पेपर :-