छत्तीसगढ़बड़ी खबरें
बड़ी खबर : जशपुर पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही ,एसडीओपी बगीचा को किया तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में सम्बद्ध ,वहीं कर्तव्य में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने पर आरक्षक राजकुमार एवं संतोष को किया निलंबित..
जशपुर । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष श्री डी. रविशंकर ने उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) जशपुर एवं प्रभारी एसडीओपी बगीचा को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में सम्बद्ध किया है।
इसी प्रकार आरक्षक क्रमांक 26 राजकुमार मनहर, रक्षित केन्द्र जशपुर एवं छसबल आरक्षक क्रमांक 759 संतोष उपाध्याय, 12वीं वाहिनी छसबल सी कम्पनी रामानुजगंज, कैम्प आस्ता को कर्तव्य में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय रक्षित केन्द्र जशपुर नियत किया गया है, निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।