छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

गरीबों के छह माह के राशन को डकाराने वाले शासकीय उचित मूल्य के संचालक रामशरण यादव पर हुई कार्यवाही

बीपीएल राशन कार्डधारी की..शिकायत पर खाद्यान्न वितरित संचालक के विरुद्ध धारा 420 के तहत की गई प्राथमिकी दर्ज..

अंबिकापुर।बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरौल के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा हितग्राहियों को छह माह का खाद्यान्न वितरित ही नहीं किया गया। ग्रामीणों की ओर से सामने आई शिकायत के आधार पर विधायक बृहस्पत सिंह जब खुद राजस्व व खाद्य विभाग के कर्मचारियों के साथ उचित मूल्य राशन दुकान पहुंचे तो संचालक फरार हो गया था। शासन स्तर से प्रतिमाह खाद्यान्न के आबंटन के बाद भी राशन वितरित नहीं किए जाने की पुष्टि हुई।

एक बीपीएल राशनकार्डधारी की शिकायत पर संचालक के विरुद्ध धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।खाद्यान्न आबंटन और वितरण की जांच चल रही है। जांच के बाद मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जानकारी के अनुसार रामनुजंगज विधायक बृहस्पत सिंह के पास ग्राम पिपरौल के बीपीएल राशन कार्डधारियों ने शिकायत की थी कि उचित मूल्य राशन दुकानदार के द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक बृहस्पत सिंह ग्राम पिपरौल पहुंचे थे।

यहां प्रारंभिक जांच में पता चला था कि 32 हितग्राहियों का राशन,उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा अप्रैल माह से गबन किया जा रहा है। दुकानदार के द्वारा अंगूठा लगवा कर राशन नहीं दिया जा रहा था। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक भी मौके पर उपस्थित थे। राशन दुकानदार, पीडीएस भवन में ताला बंद कर फरार था जिसके बाद पंचनामा तैयार कर ताला तोड़ा गया था।बड़ी संख्या में हितग्राही भी जमा थे।

एसडीएम गौतम सिंह, तहसीलदार विनीत सिंह, खाद्य निरीक्षक गुलशन आनंद की उपस्थिति में राशन दुकान में उपलब्ध राशन की जांच की गई। पीडीएस भवन में भी खाद्यान्न कम पाया गया था,इसकी जांच चल रही है।गरीबों के राशन पर डाका डालने के इस मामले में विधायक बृहस्पत सिंह ने संचालक के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया था। मामले में ग्राम की कलावती पति सोहन लाल ने पुलिस से लिखित शिकायत की।उसने बताया कि उसके अलावा ग्राम के सोहागपति, रमदसिया,बसंती बाई, बिगनी देवी, प्रमिला देवी, जलक्षमी जगते राजपति, बनवासो, प्रमिला, तारावती, तिलेश्वरी पुरी, कलावती मरकाम, राममुनी, मनतोष फुलमनिया सहित अन्य कार्डधारी का राशन धोखाधड़ी कर राशन का उपयोग कर लिया है तथा हमारे खाते के राशन कार्ड में अंकित नहीं है। जब वे शासकीय उचित मुल्य की दुकान पर जाते हैं तब खाद्यान उपलब्ध नहीं होने का दावा संचालक रामशरण यादव द्वारा किया जाता है,जबकि इस वर्ष नागरिक आपूर्ति निगम से हर माह खाद्यान आया है।

शासकीय उचित मुल्य दुकान पिपरौल के संचालक रामशरण यादव द्वारा राशन वितरण कर कालाबाजारी की गई है। छह माह का राशन वितरण नहीं करने की शिकायत के प्रारंभिक दस्तावेजी प्रमाण के आधार पर पुलिस ने संचालक रामशरण यादव के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच चल रही है गरीबों के राशन के हेरा फेरी के इस मामले में संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page