छत्तीसगढ़
बड़ी खबर : 16 कर्मचारियों की नियुक्ति निरस्त, जांच उपरांत स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई
बीजापुर। बीजापुर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. सीधी भर्ती के 16 कर्मचारियों की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है।
पूर्व CMHO सुनील भारती ने सीधी भर्ती में स्वीकृत पद से ज्यादा भर्ती की गई थी. सीधी भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच टीम बनाकर जांच करवाई थी. जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी CMHO अजय रामटेके ने आदेश जारी किए. जारी आदेश के मुताबिक जिन्हें बर्खास्त किया गया है, उनमें ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका- 6 पद, लैब असिस्टेंट- 1 पद, फार्मसिस्ट ग्रेड 2- 2 पद, चौकीदार- 1 पद, धोबी- 2 पद, वार्डआया – 1 पद, वार्ड बॉय- 2 पद, मेस सर्वेंट – 1 पद शामिल हैं.