बड़ी खबर : ASI ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को मारी गोली..
अस्पताल में भर्ती किया गया है.
भुवनेश्वर: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास पर झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हमला हुआ है. उन्हें गांधी चौक के पास कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गई. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. नाबा दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
सूत्रों के मुताबिक, नाबा दास जब अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग की. हालांकि उन पर फायरिंग क्यों की गई, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आई है. घटना के बाद नाबा दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद बीजेडी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, जिसके बाद मौके पर तनाव बढ़ गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि नाबा दास पर ये हमला पूर्व नियोजित था क्योंकि मंत्री को कथित रूप से करीब से गोली मारी गई है. इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि नाबा दास को पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गई थी।
ASI Gopal Das fired at Health Minister Naba Das from his revolverASI identified as Gopal Das, was posted at Gandhi ChowkGopal Das is in Custody and is being interrogated https://t.co/v3seeiaHej— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) January 29, 2023