छत्तीसगढ़

बाइक ने साईकिल सवार को मारी जोरदार ठोकर, अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत

बलौदाबाजार। जिले के लवन-खरतोरा मार्ग पर एक बाइक सवार युवक ने साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। बुजुर्ग को पलारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पलारी से 18 किलोमीटर दूर ग्राम खरतोरा-लवन मार्ग पर शुक्रवार देर शाम साइकिल से घर लौट रहे बुजुर्ग संतराम साहू (60 वर्ष) को बाइक चालक युवक उदय प्रकाश (18 साल) ने टक्कर मार दी। उदय की बाइक की रफ्तार बेहद तेज थी, जिसके कारण वो गाड़ी को संभाल नहीं सका और पीछे से साइकिल सवार बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत डायल 112 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग और बाइक सवार युवक को पलारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग संतराम साहू की मौत हो गई, वहीं आरोपी बाइक चालक उदय प्रकाश का इलाज जारी है। बाइक सवार युवक सुंद्रावन का रहने वाला है। डॉ समीना अंसारी ने बताया कि बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण उनका बहुत खून भी बह गया था, इसलिए उन्हें नहीं बचाया जा सका। युवक का इलाज किया जा रहा है। इधर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page