छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

Big News Cg : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी घोषित, सतीश थारवानी ने किया विस्तार…

– छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 50 वर्षों के इतिहास में पहली बार बिलासपुर को कार्यकारी अध्यक्ष पद की ऐतिहासिक जिम्मेदारी

– संगठन, संविधान संशोधन और समन्वयक का दायित्व भी बिलासपुर के खाते में, कमल सोनी को सम्मान

प्रदेश के दिग्गज व्यापारियों और उद्योगपतियों को महत्वपूर्ण पद, सुशासन और विकास पर फोकस

– अध्यक्ष सतीश थारवानी बोले — नई टीम समर्पण के साथ काम करेगी, जल्द घोषित होंगे शेष पदाधिकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थारवानी ने प्रदेश में व्यापार और उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अपनी कार्यकारिणी का बहुप्रतीक्षित विस्तार कर दिया है।

सबसे महत्वपूर्ण बात, चेंबर के 50 वर्षों के इतिहास में पहली बार बिलासपुर से कार्यकारी अध्यक्ष का पद एवं संगठन-संविधान संशोधन- समन्वयक की जिम्मेदारी श्री कमल सोनी (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन) को सौंपी गई है,यह न केवल बिलासपुर के लिए गर्व का क्षण है,बल्कि पूरे चेंबर के लिए एक ऐतिहासिक बदलाव का संकेत है।

बिलासपुर के गौरव कमल सोनी को इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं।

संरक्षक मंडल में शामिल वरिष्ठ हस्तियां संरक्षक मंडल में श्री श्रीचंद सुंदरानी, श्री पूरनलाल अग्रवाल, श्री खुबचंद पारख, श्री बलदेव सिंह भाटिया, श्री शिवराज भंसाली, श्री यू. एन. अग्रवाल, श्री मगन भाई पटेल और श्री चतुर्भुज अग्रवाल शामिल हैं। चेयरमेन और वाइस चेयरमेन की जिम्मेदारी चेयरमेन के रूप में श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल और वाइस चेयरमेन के रूप में श्री चेतन तारवानी को दायित्व सौंपा गया है। कार्यकारी अध्यक्षों की नई टीम कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में श्री राधाकिशन सुंदरानी, श्री राजेश वासवानी, श्री ललित जेसिंह, श्री विनय बजाज, श्री विक्रम सिंघदेव, श्री कमल सोनी, और श्री जसप्रीत सजुजा का चयन किया गया है।

प्रमुख सलाहकारों की सूची प्रमुख सलाहकारों में श्री त्रिलोकचंद बड़िया, श्री सरल मोदी, श्री लाभचंद बाफना, श्री छगन मुंदड़ा, श्री संजय रंगटा, श्री अरविंद जैन, श्री राजेंद्र शर्मा, श्री लक्ष्माशी पटेल, श्री किशोर आहुजा, श्री सुशील अग्रवाल, श्री मोहनलाल तेजवानी, श्री अशोक मलानी, श्री अमर गिदवानी, श्री जयंती भाई पटेल, श्री चंदर विधानी, श्री विजय मुकीम, श्री गुर्जीत सिंह संधु, श्री विनोद तलरेजा और श्री दीपक रहेजा शामिल हैं।

अध्यक्ष का संदेशप्रदेश अध्यक्ष सतीश थारवानी ने कहा कि जल्द ही अन्य पदाधिकारियों की घोषणा भी की जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि नई कार्यकारिणी व्यापारियों और उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान करते हुए प्रदेश की आर्थिक प्रगति में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page