छत्तीसगढ़बलरामपुर

Big News Cg : ट्रेक्टर छोड़ने के नाम पर वन वनरक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल….

बलरामपुर। जानकारी के अनुसार वनरक्षक का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में रकम की मांग की गई थी. इस रकम के लेन-देन का वीडियो वायरल हो रहा है,इस मामले में ग्रामीणों ने कलेक्टर, डीएफओ और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।

मामला राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ओकरा बीट का है.अमदरी वन भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करते समय वन विभाग की टीम ने वाहन को जब्त किया था. वन अमले ने ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी, जिसके बाद 60 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था. पैसों के लेन-देन के दौरान ग्रामीणों ने चुपके से वीडियो बना लिया. मामले में ग्रामीण ने कलेक्टर, डीएफओ और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है.

मामले में वन परिक्षेत्रिकारी महाजन साहू ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसडीओ फारेस्ट द्वारा जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टियां मामला प्रायोजित प्रतीत हो रहा है. जाँच के बाद ही निष्कर्ष निकाला जा सकता है।फिलहाल इस वीडियो में नजर आ रहे तथ्यों की बारीकी से जांच जरूर होनी चाहिए ताकि सही और गलत सामने आ सके।

देखिए वीडियो –

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page