आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

युवक को पत्थर से कुचलकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट….

कोरबा।जिले के भैसमा में साप्ताहिक बाजार के पास सैगोन बाड़ी में आज एक युवक के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. अज्ञात आरोपी ने युवक के सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है. शव की अबतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसकी सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह उरगा थाना क्षेत्र का मामला है. यहां अज्ञात आरोपी ने युवक के सिर को बुरी तरह पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. उरगा थाना पुलिस ने सूचना के बाद पहुंची मौके पर जांच कार्रवाई में जुट गई है. वहीं अधिक जानकारी जुटाने के लिए मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड बुलाया गया है।
CCTV खंगाल रही पुलिस
जिले में भैसमा, सबसे बड़े ग्राम पंचायतों में से एक है. यहां साप्ताहिक बाजार के पास बाड़ी में शव मिलने के मामले में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. युवक का सिर बुरी तरह पत्थर से कुचले जाने के चलते शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
फोर्स की संयुक्त टीम को उड़ाने 50 किलो का बम लगा रखे थे नक्सली, साजिश नाकाम….

बीजापुर।नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया है. बासागुड़ा थाना क्षेत्र के डीआरजी, बीडीएस, सीआरपीएफ 168 बटालियन की टीम ने दुर्गा मंदिर के लगभग 50 किलो का IED बरामद कर निष्क्रिय किया।
नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बासागुड़ा- तिम्मापुर रोड़ पर 50 किलो का IED लगा रखा था. सुरक्षा बलों के जवानों ने सूझबूझ तरीके से IED को बरामद कर सुरक्षित स्थान पर निष्क्रिय किया।
केंद्रीय जेल रायपुर पहुंचे भूपेश बघेल, लखमा और देवेंद्र यादव से मिले…

रायपुर। केंद्रीय जेल रायपुर पहुंचे भूपेश बघेल ने लखमा और देवेंद्र यादव से मुलाकात की। X में मुलाकात की जानकारी साझा करते बघेल ने कहा, आज केंद्रीय जेल, रायपुर पहुँचकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, आदिवासियों की मुखर आवाज़ कवासी लखमा एवं युवा नेतृत्व, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की। यह तानाशाह सरकार जनहित और अधिकार के लिए उठने वाली आवाजों को षड्यंत्र कर खामोश कर देना चाहती है. लेकिन अंत में विजय सत्य की होगी।
निजी स्कूल में दो अजगर सांप निकलने से मचा हाहाकार, रेस्क्यू कर पकड़े गए सांप को..छोड़ा गया जंगल मे…

रायगढ़।निजी स्कूल परिसर में दो अजगर सांप निकलने से स्कूल में हड़कंप मच गया. जोरापाली गांव के पास स्थित साधुराम विद्या मंदिर स्कूल के स्टोर रूम में अजगर सांप दिखने से शिक्षकों और बच्चों में दहशत का माहौल है. इसकी सूचना मिलते ही सर्परक्षक की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों सांपों काे पकड़कर जंगल में छोड़ा।

जानकारी के मुताबिक, एक अजगर सांप की लंबाई 9 फीट और दूसरे की लंबाई साढ़े 6 फीट थी. स्कूल की छुट्टी के बाद सर्प रक्षक की टीम ने स्कूल के स्टोर रूम के भीतर घूसे अजगर सांपों को बाहर निकाला और पास के जंगल में छोड़ा. इस दौरान 112 की टीम ने भी सहायता की. समय रहते सांपों का रेस्क्यू करने से कोई अनहोनी नहीं हुई।
ज्वालेश्वर मंदिर के आस-पास मंडरा रही बाघिन, गाय का शिकार करते हुए हुआ वीडियो वायरल…

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मरवाही वनमंडल के गौरेला रेंज में बीते पांच दिनों से मंडरा रही बाघिन आधा दर्जन से अधिक जानवरों का शिकार कर चुकी है. ज्वालेश्वर मंदिर के आस-पास मंडरा रही बाघिन का रात के अंधेरे में गाय का शिकार करते हुए वीडियो सामने आया है।
बाघिन क्षेत्र में कभी खेत, तो कभी जंगल, तो कभी घरों के दीवार में बैठकर अपनी मौजूदगी का अहसास करा रही है. दहशतजदा ग्रामीण बाघिन की वजह से बाहर निकलने से डर रहे हैं. इतने करीब से बाघिन को देखकर ग्रामीणों में एक तरफ कौतुहल भी है, तो दूसरी तरफ दहशत भी. जरूरी काम से घर से बाहर भी निकलना हुआ तो ग्रामीण फूंक-फूंककर पांव रखते हैं।