हर माह 20 करोड़ रुपये का सट्टा खिला रहे तीन गुर्गे गिरफ्तार

भिलाई। महादेव बुक से आनलाइन सट्टा खिलाने वाले एक पैनल धारक का भांडाफोड़ किया है।
पुलिस ने पैनल धारक के अधीन काम करने वाले तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपितों ने पुलिस को जानकारी दी है कि वे लोग एक महीने में करीब 20 करोड़ रुपये का सट्टा खिलाते थे। वे एक मेडिकल संचालक ने महादेव बुक का पैनल लिया था और वे लोग वेतन पर उसके यहां काम करते थे। पैनल धारक और एक अन्य आरोपित फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पत्रकार वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए एसपी डा. अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव और क्राइम डीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि महादेव बुक से आनलाइन सट्टा खिला रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में 18 नंबर रोड कैंप-1 निवासी मुकेश कुमार जायसवाल (31), 18 नंबर रोड सुभाष चौक कैंप-1 साईं मंदिर के पास रहने वाले दीपक उर्फ दीपू सिंह (30) और श्रीकांत उर्फ चिन्ना (29) शामिल हैं।