बड़ी खबरेंशहर
बड़ी खबर:नटवर हाई स्कूल में सिलेंडर फटा
रायगढ़।जानकारी के अनुसार नटवर स्कूल में लगभग तकरीबन दो बजे सिलेंडर की फटने होने की खबर आई है प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा यह भी बताया जा रहा है की वहां काम कर रहे एक मजूदर को काफी चोटें आई है बात यह भी सामने आ रही है की हुए धमके की वजह से उक्त व्यक्ति का एक टांग अलग हो गया है एवं उस घायल व्यक्ति को तत्काल आपातकालीन चिकित्सा हेतु जिला अस्पताल भेज दीया गया है और आगे इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है ।