छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

बड़ी खबर : ईपीएफ घोटाला, बिजली विभाग के कई अधिकारी जांच की रडार में…

सरगुजा। छग विद्युत वितरण कंपनी के सरगुज़ा संभाग में ईपीएफ घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है, यहां कंपनी के द्वारा पलेंसमेन्ट के जरिये कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जिसमें कम्यूटर आपरेटर, प्यून समेत अन्य पदों पर कर्मचारी तैनात किए गए। आरोप है कि 11 अगस्त 2020 से कर्मचारियों की तैनाती दिखाई गई और करीब 150 कर्मियों को तैनात दिखाया गया, मगर विभाग में सिर्फ 100 के करीब ही कर्मचारी पदस्थ किये गए। गंभीर बात ये की कागजों पर 150 के करीब कर्मियों को हर माह वेतन और ईपीएफ का भुगतान करना दिखाया गया, जबकि वास्तविकता में सिर्फ 100 कर्मचारियों को ही वेतन दिया गया। यही नहीं बड़ा फर्जीवाड़ा ये भी सामने आया है कि सभी कर्मियों के ईपीएफ भुगतान भी दिखाकर पैसे निकाल लिए गए, जबकि ईपीएफ का भुगतान किया ही नहीं गया।

ऐसे में इस मामले की शिकायत शिकायतकर्ता ने विभाग और मुख्यमंत्री से की है। विद्युत वितरण विभाग में इस बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद विभाग में भी हड़कंप है। विभाग के आला अधिकारी भी मान रहे है कि गडंबड़ी हुई है, मगर अधिकारी इस मामले में खुलकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जानकारी उच्च दफ़्तर तक भेज दी गई है, जिसपर जांच की जा रही है। इसके साथ ही ईपीएफ विभाग के अधिकारियों ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसे में जांच के बाद ही किसी की जिम्मेदारी तय की जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page