
अकलतरा। शासकीय प्राथमिक शाला देव किरारी में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अपील पर पुरे प्रदेश में न्योता भोज का आयोजन किया जा रहा है,जिला प्रशासन द्वारा अभिनय पहल चलाया जा रहा है जिसके तहत शासकीय प्राथमिक शाला देव किरारी विगत वर्ष कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्राएं कुमारी प्रियांशी साहू पिता सत्यम साहू एवं कुमारी सिंह साहू पिता अनिल कुमार साहू के जवाहरलाल नवोदय विद्यालय में चयन होने की खुशी के उपलक्ष में न्योता भोज कार्यक्रम रखा गया।

सभी के द्वारा न्योता भोज’’ की बहुत सराहना किया गया। ’’स्कूल में बच्चों को नेवता भोज कराया’’ से संबंधित समाचार का तात्पर्य है कि स्कूल में बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जाना। यह आयोजन किसी खास मौके, जैसे कि नए सत्र की शुरुआत, किसी त्योहार, या किसी अन्य विशेष अवसर को मनाने के लिए किया जा सकता है इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को खुश रखना, उनके बीच सामूहिकता की भावना विकसित करना और उन्हें विशेष अवसरों पर सम्मानित महसूस कराना होता है ताकि स्कूल के प्रति रूचि रहें और शिक्षा प्राप्त करने हेतु तत्पर रहें,नेवता भोज में बच्चों ने इस आयोजन का आनंद लिया, उनके लिए विशेष भोजन तैयार किया गया। जिसमें शिक्षण समिति के अध्यक्ष कमल कश्यप, लक्ष्मी वर्मा, सत्यम साहू एवं समस्त स्टाफ व छात्राएं सम्मिलित हुए।