बड़ी खबरेंशहर
बड़ी खबर : फिर हुआ भयानक दुर्घटना सिद्धिविनायक कालोनी के सामने बोलेरो ने उड़ाया स्कूटी सवार को

रायगढ़ । एक बार फिर हुई इस सड़क पर दुर्घटना सिद्धिविनायक कॉलोनी के पास तेज रफ़्तार बोलेरो चालक ने उड़ाई स्कूटी.. दुर्घटना इतनी भयानक थी की बोलेरे से टकराकर स्कूटी चालक सामने एक मकान के छत के ऊपर जा गिरा और स्कूटी नाली में..
आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को ले जाया गया मेडिकल हॉस्पिटल.. मिली जानकारी अनुसार बोलेरो चालक नशे की हालत में था और तेज गति में होने के कारण ना संभाल पाया गाड़ी को.. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम..*