छत्तीसगढ़रायगढ़शहर

बड़ी खबर : रायगढ़ एसपी के द्वारा बदमाशों के विरूद्ध चलाये जा रहे जांच अभियान में साइबर सेल और कोतरा रोड़ पुलिस को मिली बाइक चोरी में बड़ी सफलता….

● चोरी की 8 बाइक के साथ बाइक चोर और दो खरीददार आये पुलिस की रडार में*….

● आरोपियों से करीब 4,80,000 रूपये की चोरी की बाइक बरामद, आरोपी रायगढ़, कोरबा, खरसिया, जांजगीर-चांपा और सक्ती से चुराया था बाइक

रायगढ़।शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर सभी थाना/चौकी प्रभारियों के साथ साइबर सेल की टीम द्वारा पूर्व में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे आरोपियों के वर्तमान गतिविधियों की जांच के लिये अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही सक्रिय मुखबीरों को इन पर निगाह रखने लगाया गया है ।

इसी कड़ी में साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय को पूर्व बाइक चोरी में संलिप्त रहे भूपेंद्र शर्मा निवासी पतरापाली कोतरारोड़ के पास चोरी की बाइक होने की सूचना पुलिस को मिली जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला एवं श्री डीएसपी अभिनव द्वारा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल एवं थाना कोतरारोड़ की संयुक्त टीम बनाया गया ।

टीम द्वारा छापेमारी कर कर आज संदेही को पतरापाली SBI ATM के पास हिरासत में लिया गया जिससे चोरी की बाइक बरामद करने उसके पतरापाली किराया मकान में पुलिस टीम पहुंची,जहां पहले से दो व्यक्ति मौजूद थे जो पुलिस को देखकर भाग रहे थे, जिन्हें हिरासत में लेने पर अपना नाम योगेश खाण्डे और लक्ष्मण पटेल उर्फ गुड्डू दोनों निवासी महासमुंद का होना बताए,दोनों से पूछताछ करने पर बताये कि भूपेंद्र शर्मा उन्हें पहले 5-5 हजार रूपये में दो बाइक भेजा था,उन्हीं चोरी के बाइक में सवार होकर भूपेन्द्र के बुलाने पर और चोरी की बाइक खरीदने रायगढ़ आए थे । आरोपी भूपेंद्र शर्मा के निशानदेही पर 6 चोरी की बाइक- जिसमें एक होंडा साइन सीजी 13 AL-9003, एक होंडा पैशन तथा 4 एचएफ डीलक्स बाइक है । आरोपी योगेश खांडे से एक हिरो होंडा पैशन एवं आरोपी लक्ष्मण पटेल उर्फ गुड्डू से एक हीरो होंडा पैशन मोटर सायकल जप्त किया गया है,इस प्रकार आरोपियों से कुल 08 चोरी की मोटर सायकल कीमती 4,80,000 रुपए का बरामद किया गया है जिनमें बाइक होंडा साइन सीजी 13 AL-9003 पर पूर्व से थाना कोतरारोड़ में तथा अन्य बाइक के संबंध में थाना कोतवाली रायगढ़,खरसिया सक्ती, शिवरीनारायण, कोरबा कोतवाली में वाहन चोरी का अपराध पंजीकृत है,आरोपी भूपेंद्र शर्मा ने बाइक चोरी कर उनके नंबर प्लेट निकाल देना बताया है,आरोपी ने आगे बताया कि वह अक्सर भीड़भाड़ वाले स्थान पर खड़े होकर दुपहिया चालकों पर नजर रखता था जैसे ही वाहन चालक वाहन खड़ी कर दूर जाता तो वह गाड़ी की लॉक तोड़कर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को शॉर्ट कर बाइक की चोरी करता था ।

गिरफ्तार आरोपी :–

(1) भूपेंद्र शर्मा पिता श्यामवीर शर्मा उम्र 48 साल निवासी अख्तियारपुर तहसील बुलंदशहर थाना बुलंदशहर जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़

(2) योगेश खांडे पिता शौकी लाल खांडे उम्र 20 साल निवासी रेगडा थाना बसना जिला महासमुंद (छ.ग.)

(3) लक्ष्मण पटेल उर्फ गुड्डू पिता दशरथ पटेल उम्र 44 साल निवासी मेमरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद (छ.ग.)

जप्त संपत्ति: –
एक होंडा साइन सीजी 13 AL-9003, एचएफ डीलक्स बाइक -04 और हिरो होंडा पैशन बाइक 03

कुल 08 चोरी की मोटर सायकल कीमती 4,80,000 रुपए

बाइक चोरी गिरोह का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के साथ थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षाक राकेश मिश्रा, उपनिरीक्षक जे0 एक्का, सहायक उप निरीक्षक हेमसागर पटेल, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक चंद्रेश पांडे तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक धनंजय कश्यप, पुष्पेंद्र जाटवर, महेश पंडा,प्रताप बेहरा, विकास प्रधान, सुरेश सिदार, विक्रम सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page