दुनियाबड़ी खबरें

Big News Iraan : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन:विदेश मंत्री समेत 9 लोगों की मौत हुई, अजरबैजान से लौटते वक्त हुआ था यह हादसा…

विदेश। हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के बचने की उम्मीद नहीं है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक ईरानी अधिकारी के हवाले से कहा कि रेस्क्यू टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के मलबे का पता लगा लिया है और इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री बर्फीले मौसम के बीच पहाड़ी इलाके में हुए इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे हों. ईरान के प्रेस टीवी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की पहचान कर ली है. किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है।

बता दें कि राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से दो सुरक्षित लौट आए, लेकिन वह हेलिकॉप्टर वापस नहीं लौटा जिसमें इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम भी सवार थे. अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, ‘दुर्घटना में राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया…दुर्भाग्य से इसमें सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है.’ सोमवार तड़के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पहाड़ी इलाके में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर के मलबे तक पहुंचने के लिए बचाव दल रात भर बर्फीले तूफान के बीच संघर्ष करते रहे. हादसे के करीब 17 घंटे बाद रेस्क्यू टीमें क्रैश साइट पर पहुंच सकीं।

इसके अलावा यह भी बता दें कि ईरान के टाइम के मुताबिक यह हादसा रविवार की दोपहर करीब 1 बजे (भारतीय समय दोपहर 3 बजे) हुआ. हादसे के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें 40 टीमें जुटी हुई हैं. ईरानी सशस्त्र बल के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बघेरी ने हेलिकॉप्टर को खोजने के लिए सेना, इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और कानून प्रवर्तन बलों के सभी उपकरणों का इस्तेमाल करने के आदेश दिए थे. वहीं, तुर्की ने अपना नाइट विजन हेलिकॉप्टर रेस्क्यू टीम और 3 गाड़ियों के साथ ईरान भेजा था।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page