
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में कार सवार युवकों से करोड़ों की नगदी बरामद हुई है पुलिस की चेकिंग के दौरान साढ़े चार करोड़ रुपये कैश मिले है कार सवार दोनों युवकों से मामले में पूछताछ जारी है अभी तक दोनों ने कैश के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर रकम को जब्त कर लिया है। पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, रायपुर पुलिस ने देर रात चेक प्वाइंट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान एक कार से करोड़ों रुपये कैश बरामद हुआ है।साथ ही कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस दोनों गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाकर शहर पर के चप्पे- चप्पे पर पैनी नजर बनाई हुई है
मामले आजाद चौक सब डिवीजन सीएसपी IPS अमन झा ने बताया कि, चेकिंग के दौरान करोड़ों रुपये कैश बरामद किया गया है पूछताछ में आरोपियों ने कैश के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है आगे उन्होंने कहा कि, कैश को जब्त करके कार्रवाई कर मामले में जांच जारी है गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।