शहर

बड़ी खबर:रायगढ़ खरसिंया एन एच मार्ग के बगल में धनागर रोड पर फ्लाई ऐश डालकर धड़ल्ले से पाटा जा रहा है

रायगढ़।प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिंया रोड एन एच के बगल में धनागर मार्ग पर रात्रि लगभग 8 बजे फ्लाईऐश धड़ल्ले से डाला जा रहा है सूत्रों से पता चला है कि यह कार्य किसी मोती पटेल नामक व्यक्ति द्वारा करवाई जा रही है प्रशासन के नाक के नीचे एवं दो दिन के शासकीय अवकाश होने का पूरी तरह से फायदा उठा कर यह कार्य बेख़ौफ़ किया जा रहा और फ्लाईऐश पाटा जा रहा है अंधरे की वजह से यह तस्वीर साफ नही है लेकिन यह स्पष्ट तौर पर इस नजारें को आप देख सकते है।

देखें फोटो:-

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page