बड़ी खबर : राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत इन 12 बीजेपी सांसदों का इस्तीफा…

दिल्ली।अभी अभी एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य के विधानसभा चुनाव जीतकर आए बीजेपी सांसदों ने अपना इस्तीफा दे दिए है, जिसमें छग के कद्दावर नेता अरुण साव, रेणुका सिंह और गोमती साय जैसे नाम शामिल है।
वही राजस्थान से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के भी नाम की खबर है. जानकारी यह भी है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक में अध्यक्षता करेंगे.फिलहाल मिल रही सूचना के मद्देनजर अभी इस्तीफा देने वालों में 12 सांसदों के नाम शामिल है।
देखा जाए तो इसी हफ्ते शनिवार को बीजेपी तीनों राज्यों के सीएम के नाम का ऐलान करने वाली है।जिसके लिए कल राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रर्यवेक्षक भेजे जायेंगे। ये पर्यवेक्षक तीनों राज्यों में विधानसभा में अपने नेताओं का चुनाव करने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी करेंगे। जिसके बाद विधायक दल की बैठक होंगी। आज कल या कल सुबह तक सभी पर्यवेक्षक के नाम तय कर दिए जाएंगे।
आइए जाने विधानसभा चुनाव में जीतकर आए इन सभी सांसदों के नाम जिन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।
सूत्रों के मुताबिक एक ओर मध्य प्रदेश से जहां नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, रीती पाठक जैसे बड़े कद्दावर नेताओं की इस्तीफा देने की खबर मिल रही है।
तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान के सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, और किरोड़ी लाल मीणा ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।