छत्तीसगढ़
बड़ी खबर:- चाकू सब्बल टांगे से मारकर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या , आरोपी गिरप्तार
पथरिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना पथरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गंगद्वारी का है । जहाँ खेत मे लगे घास को खेत के पार में फेकने से विवाद उत्पन्न हुवा । जिससे आरोपियों द्वारा मृतक धन्नू राजपूत को चाकू एंव सब्बल के साथ टांगे से मारकर हत्या कर दी आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़कर थाना लाया गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही जारी है।