बड़ी खबर : आरक्षण की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने किया गांधी चौक जाम, हजारों की संख्या में पहुंचे आदिवासी
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज द्वारा 32%आरक्षण की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं मंगलवार को सरगुजा जिले के अंबिकापुर में भी बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां शहर के गांधी चौक में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने चक्का जाम कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलनकारियों की मांग है कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज को प्राप्त 32% आरक्षण लेकर ही रहेंगे।
इधर आज ही अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत की आमसभा होनी है। मोहन भागवत गांधी चौक से होते हुए ही आमसभा में शामिल होने वाले हैं लेकिन सर्व आदिवासी समाज के आरक्षण के मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के कारण मोहन भागवत के रूट में बदलाव किया गया है।