छत्तीसगढ़

मोटर साइकिल के कटे हुए पुर्जे और चोरी के कबाड़ के साथ पिकअप वाहन चालक पकड़ाया

बिलासपुर।शहर में हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु एसीसीयू टीम के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो पिकप क्रमांक सीजी 10 ए एच 6373 में एक व्यक्ति चोरी की वस्तु सायकल एवं मोटरसायकल के कटे पार्टस ले जा रहा है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त बोलेरो पिकप को रोका गया और वाहन चालक से पूछताछ की गई जो अपना नाम वेद प्रसाद यादव पिता भुजबल यादव उम्र 32 साल साकिन बीजपारा चिल्हाटी थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. बताया जिसके कब्जे से अवैध कबाड सायकल एवं मोटरसायकल के कटे पार्टस एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पिकप क्रमांक सीजी 10 ए एच 6373 को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध 41 (1-4) जाफौ. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है । प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, सउनि दिनेश तिवारी,आरक्षक मुकेश शर्मा, शिव जोगी एवं एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page