शहर

शहर के माटी पुत्र वीर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा को लगाने की उठने लगी आवाज शहर के युवाओं ने उठाई यह मांग, सौंपा महापौर को ज्ञापन..


रायगढ़। रायगढ़ छतीसगढ़ व देश के धरोहर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की शहर में प्रतिमा स्थापना की मांग एक बार फिर उठी है। इस बार शहर के युवाओं ने अपने यूथ आईकाॅन को उचित सम्मान दिलाने की पहल की है।

रायगढ़ के वीर माटी पुत्र रायगढ़ का नाम को देशभर में गौरान्वित करने वाले शहीद विप्लव त्रिपाठी को उनके अपने ही शहर में सम्मान हेतु प्रतिमा स्थापना के लिए उचित स्थान ना मिलने पर शहर के युवा वर्ग में खासा आक्रोश पनपने लगा है। युवाओं की एक टीम ने इस मामले को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपते हुए शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा स्थापना के लिये उचित स्थान मुहैया कराने की मांग उठाई है।
रायगढ़ शहर के गौरव एवं वीर शहीद कि प्रतिमा स्थापना के लिए गौरव पथ फ्लाईओवर के नीचे उचित स्थान का चयन करने की मांग करते हुए शहर के युवाओ ने यहां पर जल्द से जल्द वीर शहीद की प्रतिमा की स्थापना करने की कार्रवाई की पहल की मांग उठाई। इन युवाओं ने दस दिवस के भीतर इस मामले में कोई पहल नही होनें पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

ज्ञापन सौंपने वालों में नरेंद्र चौबे,शुभम सिंह, अनिरुद्ध गिरी,चिन्मय स्वाइन,नरेंद्र मिरी,संदीप श्रीवास,सूरज मिरी, अरबाज खान,दिनेश वैष्णव, शिवनाथ बसन्त,प्रमोद टोप्पो,रोशन देवांगन व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page