छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

बड़ी खबर :अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर ,कार में सवार सब इंस्पेक्टर उनकी पत्नी व दोनों बच्चों की मौके पर हुई मौत

कोरबा।छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल है। हादसा आज बुधवार (10 मई) की अलसुबह करीब 5 बजे मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास हुआ। ट्रक ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मनोज कुमार तिर्की (41 वर्ष) जो पुलिस विभाग में उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टा) थे, वो अंबिकापुर के रहने वाले थे और बस्तर जिले के जगदलपुर में पदस्थ थे।बुधवार को पत्नी और 2 बच्चों के साथ अंबिकापुर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे, तभी कोरबा के मोरगा चौकी इलाके में मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उप निरीक्षक मनोज कुमार तिर्की, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। चारों शव कार में बुरी तरह से फंसे हुए थे, जिन्हें निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक छोड़कर आरोपी चालक फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया, दोनों गाड़ियों की रफ्तार बेहद तेज थी, जिसके चलते ये हादसा हुआ है।आमने-सामने की टक्कर में कार सवार किसी व्यक्ति की जान नहीं बच सकी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास कार और ट्रक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की सहित उनके परिवार के चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन
के अधिकारियों को दिए हैं। इस दुर्घटना में अम्बिकापुर निवासी और जगदलपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ मनोज तिर्की, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मृत्यु हो गई है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page