छत्तीसगढ़बलरामपुर

बड़ी चोरी : छत्तीसगढ़-झारखण्ड सीमा से लूटी गई ट्रक एवं उसमें भरा चावल जप्त, वारदात में शामिल दोनो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बलरामपुर।रामानुजगंज ट्रक लूट के मामले में  प्रार्थी मो. रियाज खान पिता कल्लू खान उम्र 38 वर्ष निवासी रायपुर लाखेनगर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ.ग. ने इस आशय का लिखित आवेदन पत्र दिया कि इसके साले अब्दुल हैयात के नाम से ट्रक क्रमांक CG04NJ-0595 रजिस्ट्रर्ड है। ट्रक ट्रांसपोर्ट का काम करता है।

चालक शिवकुमार साहू पूर्व में इसके यहां तीन माह काम कर चुका था, कुछ दिन छोड़ने के बाद इसी माह से लगातार गाड़ी चला रहा है। छत्तीसगढ़  जिला धमतरी कुरूद माहामाया राईस मिल से चावल लोड होकर हाजीपुर बिहार के लिये निकला था। शनिवार दिनांक 23.09. 2023 के रात 11.00 बजे के बाद वाहन मालिक का ट्रक चालक शिवकुमार साहू के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ तथा ट्रक का जीपीएस लोकेशन ट्रेस भी नहीं हो पा रहा था। सोमवार दिनांक 25.09.2023 के 12.00 बजे दिन लगभग वाहन मालिक के स्टॉफ कमल यादव के पास ट्रक चालक के भाई राजकुमार साहू का फोन करके बताया कि रविवार दिनांक 24.09.2023 के रात में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रक क्रमांक CGO4NJ-0595 के चालक शिवकुमार, निवासी ग्राम धवई, जिला सिंगरौली को जान से मारने की नीयत से मारपीट कर चोरपहरी के पास रामानुजगंज सड़क किनारे फेंक दिये है बेहोश पड़ा है।

मारपीट करने वाले लोग ट्रक क्रमांक CG04NJ-0595 जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 40 लाख व ट्रक में लोड चावल जिसकी कीमत 12 लाख रूपये टोटल लगभग 52 लाख रूपये को लूट कर ले गये है। आवेदक के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी रामानुजगंज द्वारा  धारा 394(यदि कोई व्यक्ति लूट करने में या लूट का प्रयत्न करने में स्वेच्छा से किसी को चोट पहुँचाता है, वह व्यक्ति तथा कोई अन्य व्यक्ति जो ऐसी लूट करने, या लूट का प्रयत्न करने में संयुक्त तौर पर सम्बद्ध है, उसे आजीवन कारावास या किसी एक अवधि के लिए कठिन कारावास की सजा जिसे दस वर्ष तक बढ़ाया) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश करते मुखबिर से सूचना  मिली कि गोवरमाना  के ग्राम नीला पत्थर जनेवा में एक ट्रक बोरा से भरा सामान उतार रहे है जहां पुलिस को  दबिश देने पर संतोष गुप्ता  गोवरमाना व जितेन्द्र गुप्ता, राजू गुप्ता दोनो निवासी  जनेवा थाना भण्डरिया ट्रक क्रमांक CGO4 NJ-0595 के पास मिले उन्हे थाना लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि रामानुजगंज के वार्ड नंबर 01 निवासी राजू गुप्ता  उर्फ राजू बैरिया तथा अजय गुप्ता दोनो इनके पास आकर बोले कि एक ट्रक में हमारा माल है ।

ट्रक का ब्रेक डाउन है माल को कहीं दो-चार दिन के लिये रखवा दो हम उसका भाड़ा दे देंगे, इनका विश्वास कर ट्रक को मनोज ठाकुर अपने साथी मोहन सोनी के साथ लाया साथ में राजू और अजय भी थे जब माल उतारने लगे तब वहां मौजूद संतोष गुप्ता एवं अन्य लोगों के द्वारा देखा गया कि उतारे जा रहे माल के बोरे में सहकारी विपणन संघ लिखा हुआ था है यह तो सहकारी माल है इतना सुन चोर वहां से भाग गये व कन्हर नदी के पास दोनों आरोपियों को पकड़ा गया, पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम 01. राजू गुप्ता 02. अजय गुप्ता बताया  दोनो  को अपराध में संलिप्ता पाये जाने पर आरोपी राजू गुप्ता निवासी रामानुजगंज का पूछताछ कर  मामले को मोरण्डम लिया गया जिसकी निशादेही पर गोदरमाना से लूट की ट्रक 40 लाख तथा उसमें भरा चावल कीमती 12 लाख कुल  रकम 52 लाख रूपये को जप्त किया गया तथा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजवाया गया ।

उक्त कार्यवाही एवं आरोपियो की धरपकड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम, उनि के. डी. लकड़ा, उनि बी. एन. शर्मा, प्र. आर. अतुल दुबे, प्र. आर नारायण तिवारी, आर. रूपेश गुप्ता की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page