देश

सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा अपडेट…..

दिल्ली। देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही पेंशनर्स की महंगाई राहत में भी इजाफा किया जा सकता है। कोरोना काल को छोड़कर बीते ट्रेंड को देखें, तो सरकार होली से पहले डीए में इजाफे का फैसला करती आई है। अगले महीने एक मार्च को कैबिनेट की बैठक होनी है। इस बैठक में डीए वृद्धि को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढोतरी महंगाई को देखते हुए होती है। जितनी महंगाई होती है, उतना ही डीए बढ़ता है। यह इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई होती है। इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई को देखते हुए इस बार डीए 4.23 फीसदी बढ़ना चाहिए। ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक सरकार दशमलव के बाद की संख्या को इग्नोर कर देती है। ऐसे में इस बार डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी है। 4 फीसदी के इजाफे के बाद यह 42 फीसदी हो जाएगा।

अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी इस समय 18,000 रुपये महीना है, तो 38 फीसदी डीए के हिसाब से वह 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता पा रहा है। इस बार डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। 18,000 रुपये बेसिक सैलरी पर यह 720 रुपये बनेगा। इस तरह डीए में इजाफे के बाद 18,000 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 7,560 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page