हजरत मोहम्मद ﷺ के जन्मदिवस पर निकलेगी विशाल बाइक रैली

रायपुर।पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लाहो अलैह वसल्लम के जन्मदिन 9 अक्टूबर के पड़ रहा है इस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय हुसैनी सेना के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाइक रैली निकालेगी जो औलिया चौक मोती बाग रायपुर से दोपहर 3:00 बजे निकलेगी जो शहर का भ्रमण करते हुए बैजनाथ पारा महबूबिया चौक पर समाप्त होगी उक्त अवसर पर सम्माननीय राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल रहेंगे जिसकी तैयारी रायपुर महानगर हुसैनी सेना कर रही है रायपुर शहर अध्यक्ष अब्दुल रउफ, कार्यकारी अध्यक्ष आरिश अशरफी ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस मार्ग की सजावट, बाइक रैली के लिए सेना के जवानो को जिम्मेदारी सौंपी ,शहर अध्यक्ष अब्दुल रऊफ भाई ने 9 अक्टूबर रविवार सुबह 10:00 से 2 बजे के जुलूस मार्ग मैं आम नागरिको को लंगर बाँटने हुसैनी सेना के कार्यकर्ताओं को स्वागत स्टेज बनाने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं उक्त जानकारी केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी सैयद नवेद अशरफ पप्पू ,मुजम्मिल अली फारूकी ने दी।