छत्तीसगढ़बिलासपुर

Bilaspur CG: पीएम आवास योजना के तहत नही मिला मकान तो कर दी सरपंच पति की पिटाई..पुलिस ने इस मामले में बताया पुरानी रंजिश…

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के ग्राम पेंडारी में रहने वाले ग्रामीण ने पीएम आवास योजना के तहत मकान नहीं मिलने पर सरपंच पति की पिटाई कर दी,मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए सरपंच के भतीजे की पिटाई हो गई,घायल सरपंच पति ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है,इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सकरी क्षेत्र के पेंडारी में रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद खांडे की पत्नी गांव की सरपंच हैं,सरपंच पति ने पुलिस को बताया कि वे कुछ दिन पहले गांव में सीसी रोड का निर्माण करा रहे थे। इस दौरान गांव में रहने वाले सुरेंद्र खांडे ने विवाद किया था,इसी बात को लेकर सुरेंद्र उनसे रंजिश रखे हुए था। सोमवार को सरपंच पति अपने घर के पास थे,तभी सुरेंद्र वहां पर आकर पीएम आवास योजना के तहत मकान नहीं दिलाने की बात कहते हुए गाली- गलौज करने लगा,इसका विरोध करने पर उसने सरपंच पति का कालर पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान सरपंच का भतीजा राजेंद्र प्रसाद वहां आ गया,उसने अपने चाचा को बचाने की कोशिश की,इस पर ग्रामीण ने उसकी भी पिटाई कर दी। मारपीट से घायल सरपंच पति ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है,इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

पेंडारी में रहने वाले आलेख खांडे ने बताया कि पूर्व में उनके पिता सुरेंद्र ने गांव के सरपंच पति को रोड में लगे खंभे को हटवाने के लिए कहा था इसके कारण उनका विवाद भी हुआ था,सोमवार को गांव के युवक ने फोन कर बताया कि उनके पिता के साथ सरपंच पति और उसका मारपीट कर रहे हैं। अपने पिता से मारपीट की बात सुनकर आलेख वहां पहुंचा। अपने पिता का उपचार कराने के बाद आलेख ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page