छत्तीसगढ़

दुष्कर्म एवं देह व्यापार मामले कॉन्स्टेबल को एसएसपी ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

रायपुर। देहव्यापार और बलात्कार से जुड़े मामले में कॉन्स्टेबल का नाम सामने आने की शिकायत के बाद एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। राजेन्द्र नगर थाना में पदस्थ कॉन्स्टेबल का नाम केशव सिन्हा है।

दरसअल, झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि ज़िले के टेल्को थाना में कॉन्स्टेबल केशव सिन्हा के खिलाफ अपराध क्रमांक 84/2019 धारा 366A, 376, 376(3), 376AB, 376DB, 120B IPC, धारा 4, 6 POCSO Act, धारा 4,5,6,7,9 PITA Act में अपराध दर्ज है।

इस बात की जानकारी मिलने पर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक केशव राम सिन्हा को निलंबित कर रक्षित केंद्र संबद्ध किया है। बता दें, यह अपराध झारखंड की एक नाबालिग पीड़िता के साथ घटित गंभीर घटना से संबंधित है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page