बिलासपुर।देश की राजधानी दिल्ली में कुछ ही दिनों पहले ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा बिलासपुर पुलिस ने किया है। दिल्ली के जंगपुरा से चोरी किए गए 18 किलो सोना और हीरे आदि की ज्वेलरी भी पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद कर लिए है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस भी देर रात पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू औऱ सिविल लाइन थाने की टीम ने कल दुर्ग के स्मृति नगर थाना क्षेत्र में लोकेश श्रीवास को पकड़ा था। उसके पास से बिलासपुर में हुए अलग-अलग चोरी के मामलों से जुड़े साढे बारह लाख रुपए की जप्ती की गई थी। बिलासपुर पुलिस ने कल ही लोकेश के साथी शिवा चंद्रावंशी को कवर्धा से ज्वेलरी सहित पकड़ा था। उसके पास से 23 लाख का की ज्वेलरी जप्त की गई थी। जहां से लोकेश खिड़की से कूद कर भाग गया था। आरोपी की तलाशी के दौरान दिल्ली के जंगपुरा में हुई करोड़ों की चोरी का भी माल बरामद किया गया है। दिल्ली पुलिस भी पहुंची है और आरोपी को पूरी जप्तशुदा पूरे सामान के साथ पुलिस बिलासपुर ला रही है यह भी खबर मिली है ।